कुम्हारी के जनप्रतिनिधियों ने देखा विधानसभा की कार्यप्रणाली, बारीकी से समझा कामकाज

राकेश कुमार

कुम्हारी।पाटन विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष, पार्षदों, विधायक प्रतिनिधि, एल्डरमैन और जनप्रतिनिधिगण व कार्यकर्ताओं ने विधानसभा भ्रमण के लिए रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विधानसभा भवन में घुमकर देखा कि विधानसभा का संचालन कैसे होता है, कार्यप्रणाली और कामकाज के तरीकों को समझा। इस दौरान मुख्यमंत्री osd मनीष बंछोर ने जनप्रतिनिधियों को विधानसभा की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष, सीएम सहित मंत्रियों की बैठक व्यवस्था के बारे में बताया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ प्रगति और उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़े इसके लिए यहां बहुत से लोग दिन-रात काम करते हैं। जनता की हित, विकास और सुविधाओं के लिए बहुत से योजनाएं यहीं बनते हैं लेकिन वह कार्य तभी सफल हो पाता है जब गांव शहर तक के लोगों को आप सभी अध्यक्ष व पार्षदों इसका लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाते हैं। इस दौरान पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, प्रमोद सिंह राजपूत, शीश बंसल, पवन अग्रवाल, मनहरण यादव, थनेश पटेल, ओमनारायण वर्मा, नीतू रावते, लता खैरवार, कुमारी निषाद, शांति टण्डन, युजेन्द्र साहू, महेश सोनकर, सुधाकर त्रिपाठी, फुसनु कुर्रे, रोहित कुर्रे, ढालसिंग मार्कण्डे, छोटू अग्रवाल, रमाशंकर शुक्ला, तामेश्वर साहू, राहुल साहू, विष्णु देवांगन, उत्तम पटेला, जितेंद्र जोशी, गोल्डी सुल्तान, सीता साहू, रीना साहू, युवराज साहू, तिजु निषाद, धनेश्वर खैरवार, अवध बिहारी, भूपेंद्र सिंह राजपूत, देवानन्द साहू, रवि साहू सूरज कुर्रे, घनेन्द्र ठाकुर, योगेश ठाकुर, राजा सोनकर,सिद्धान्त सिन्हा, सहित बड़ी संख्या में उपस्थित हो कर विधानसभा भ्रमण किया।।