पंडरिया-ब्लाक के ग्राम कुम्ही से बोड़तरा तक करीब 4 किलोमीटर की स्थिति जर्जर है।पूरे सड़क पर तलाबनुमा गड्ढे बने हुए हैं।जिसके कारण ब्लाक मुख्यालय आने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बरसात के शुरुवात में ही सड़क पर चलना मुश्किल हो गया।आगे पूरा बरसात बांकी है,उक्त सड़क का निर्माण हुए 6 वर्ष से अधिक समय बीत चुके हैं, किन्तु मरम्मत के आभाव में सड़क जर्जर हो रहा है।उक्त मार्ग से बोड़तरा,छितापार,नवगांव सहित अनेक गांव के लोगों को ब्लाक मुख्यालय आना -जाना पड़ता है।

- June 22, 2024