संभाग स्तरीय योगा प्रतियोगिता के लिए संस्कार पब्लिक स्कूल की कुमकुम वर्मा और अंतरा साहू का हुआ चयन


पाटन।जिला स्तरीय शालेय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन दुर्ग के सन शाइन पब्लिक स्कूल में दिनाँक गुरुवार को आयोजित किया गया ।
विद्यार्थियों के विभिन्न योगासनों की बारीकियों को परखते हुए योगाचार्यों द्वारा जिला स्तर पर कुछ विद्यार्थियों का चयन किया गया । इन विद्यार्थियों में संस्कार पब्लिक स्कूल आमालोरी की 2 विद्यार्थियों ने जिनमें 10 वीं की कुमकुम वर्मा और 8 वीं की अंतरा साहू ने अपना स्थान संभाग स्तर योगा प्रतियोगिता में सुनिश्चित कर लिया है।
शाला की प्राचार्या श्रीमती अर्चना शुक्ला ने विद्यार्थियों के हुनर की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।