पाटन। छग मनवा कुर्मी समाज पाटन राज का राज प्रधान चुनाव के लिए 7 अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। वही चुनाव मैदान में दो प्रत्याशी है दोनो धुंआधार चुनाव प्रचार में लगे है। इस बार 9149 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
पाटन राज मनवा कुर्मी समाज का चुनाव इस बार काफी रोचक हो गया है। जिस तरह से चुनाव प्रचार जारी है इसके अनुसार राज प्रधान पद के लिए कांटे का मुकाबला नजर आ रहा है। ग्राम रवेली के रूपेंद्र वर्मा और कुर्मी गुंडरा के युगल आडिल के मध्य सीधा मुकाबला है। सूत्रों से जानकारी मिली है की इस बार का चुनाव काफी खर्चीला भी हो गया है।

इस तरह होगा चुनाव प्रक्रिया
सहायक निर्वाचन अधिकारी केदार कश्यप ने सीजी मितान को बताया की पाटन राज मनवा कुर्मी समाज के राज प्रधान चुनाव के लिए दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। पाटन राज में कुल 9149 मतदाता है जिसमे से महिला मतदाता 4336 तथा पुरुष मतदाता 4813 है। पाटन राज को चार जोन में विभक्त किया गया है जिसमे पाटन, रानितराई, सेलूद, जाम गांव आर शामिल है।

पाटन राज में कुछ 83 गांव शामिल है जिसके लिए 58 मतदान केंद्र बनाए गए है। इन्ही केंद्र पर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजाकर 30 मिनट तक मतदान कराया जाएगा। जानकारी के मुताबिक मतदान कार्य को सफल बनाने के लिए करीब 250 लोगो को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं । मतदान के बाद मतदान केंद्र में ही मतगणना की जाएगी। जिसकी जानकारी मोबाइल के माध्यम से राज मुख्यालय कुर्मी भवन पाटन में सहायक निर्वाचन अधिकारी को दी जाएगी। जिसके बाद सभी मतदान केंद्र का मतगणना का जोड़ करने के बाद ही विजेता प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी। साथ ही उन्हें विजयी प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। बताया जा रहा है की जिन गांवों में ज्यादा मतदाता को संख्या है वहां पर दो बूथ बनाया गया है वही जिन गांवों में मतदाता की संख्या बहुत कम है वहा के मतदाता पास के गांव में बने बूथ पर जाकर मतदान करेंगे। मतदान की सामग्री का वितरण एक दिन पहले की कर दिया गया हैं । जानकारी के मुताबिक मतपत्र सफेद कलर का होगा ।।