कुर्मी समाज महाधिवेशन:कंट्रोल रूम में बैठकर ओ एस डी आशीष वर्मा संभाले है मोर्चा, भोजन व्यवस्था पर कल से रखे हुवे है नजर, आज उमड़ेगी अधिवेशन में भीड़


पाटन। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का वार्षिक अधिवेशन का आज दूसरा दिन है और आज इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शिरकत करेंगे। इसे देखते हुए काफी भीड़ जुटने की संभावना भी जताई जा रही है ।सुबह से ही समाज के लोग छोटी-बड़ी वाहनों के माध्यम से पहुंचकर के अधिवेशन में शामिल हो रहे हैं । वहीं अधिवेशन में शामिल होने वाले हजारों लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी रखी गई है ।

भोजन की व्यवस्था का कमान शनिवार से ही मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष शर्मा सहित नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप, महेंद्र वर्मा सहित कंट्रोल रूम प्रभारी पुरुषोत्तम कश्यप व अन्य सामाजिक जनों ने संभाली हुई है। आज भी मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा सुबह से ही कंट्रोल रूम में बैठकर भोजन व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं । साथ ही साथ इस बार महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए अलग-अलग स्थान पर भोजन व्यवस्था रखी गई है। जिसके कारण भीड़ भी काफी नियंत्रित है। वही लगातार सामाजिक जनों को समय पर भोजन मिल सके इसके लिए भोजन बनाने वालों को लगातार दिशानिर्देश भी जारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोपहर को भी ज्यादा भीड़ रहेगी इस कारण भोजन की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है ।साथ ही साथ बाहर से जो लोग आ रहे हैं वह भी अभी भी भोजन कक्षा में भोजन ग्रहण रहे हैं।