कुर्मी समाज अधिवेशन: तगड़ी पुलिस व्यवस्था, हेलीपेड, मार्ग व्यवस्था, रेस्ट हाउस, कार्यक्रम स्थल, भोजन स्थल पर लगे है पुलिस की ड्यूटी, जानिए कितने राजपत्रित अधिकारी, पुलिस बल संभाले है मोर्चा


पाटन। कुर्मी समाज का महा अधिवेशन में शनिवार को अभी से भीड़ उमड़नी शुरु हो गई है । भीड़ को नियंत्रित करने व व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी लगाए गए हैं। सुबह से ही पुलिस बल मोर्चा संभाले हुए हैं। कार्यक्रम स्थल, भोजन स्थल,मार्ग व्यवस्था, हेलीपैड व्यवस्था, रेस्ट हाउस सहित अन्य जरूरी पॉइंट जहां पर पुलिस की मौजूदगी जरूरी है वहां पर पुलिस बल लगाया गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए 8 राजपत्रित अधिकारी का भी ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 200 जवान भी चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है। वहीं पुलिस के 30 से अधिक आला अधिकारी भी अलग-अलग जगह पर अपने-अपने पॉइंट पर ड्यूटी करते हुए दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं। भीड़ को देखते हुए राजनांदगांव पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से भी बल को बुलाया गया है। वही पुलिस लाइन दुर्ग से भी काफी संख्या में बल यहां पर मौजूद है। इसके अलावा पाटन अनुभाग के सभी थानों के थाना प्रभारी सहित वहां के लगभग 60 प्रतिशत से अधिक स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है।

पुलिस की यहां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिल रही है। साथ ही साथ प्रवेश गेट पर पुलिस बाहर दूर दूर से आने वाले सामाजिक जनों को दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। जिससे कि वह आसानी से कार्यक्रम स्थल या फिर भोजन स्थल पर पहुंच सके।