परपोड़ी मंडल के सदस्यता अभियान कार्यशाला में शामिल हुए लाभचन्द बाफना

धौराभाठा। आज धौराभाठा में परपोड़ी मंडल के सदस्यता अभियान 2024 कार्यशाला बैठक में साजा के पूर्व विधायक लाभचंद बाफना सम्मिलित होकर उपस्थितजनों को संबोधित किये एवं इस अवसर पर साजा विधायक ईश्वर साहू एवं भाजपा के पदाधिकारीगण कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।