पाटन। मजदूर कल्याण समिति द्वारा आयोजित वार्षिक स्नेह सम्मलेन एवं आमसभा के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे राजपत्रित अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल वर्मा उपस्थित हुए, जिनके समक्ष समिति के द्वारा विभिन्न प्रकार के मांगो को लेकर समिति के सदस्यों द्वारा मांगपत्र का वाचन किया गया, जिस पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमल वर्मा ने गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए समिति के मांगो को शासन प्रशासन के समक्ष प्रमुखता से रखने एवं कार्यों के क्रियान्वयन के लिए समिति एवं उपस्थित जनमानस को आस्वस्त किया ।
श्री वर्मा ने अपने उद्धबोधन मे कहा की मजदूर कल्याण समिति के सारे साथी एकजुटता एवं एकरूपता का परिचय देते हुए क्षेत्र के हर गरीब का आवाज बने और सबके सुख दुःख को अपना मानते हुए सहयोग की भावना के साथ निरंतर आगे बढ़ते रहे यही शुभकामनायें है, मै सदैव यथासंभव आप सबके जो भी आदेश निर्देश रहेगा उसको पूर्ण करने के लिए सतत प्रयासरत रहूंगा, आप सबने मुझे जो इस गौरवमयी कार्यक्रम मे बतौर अथिति के रूप मे आमंत्रित किया उसके लिए मै समिति के समस्त पदाधिकारीयों एवं सदस्यगणो को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।
श्रम विभाग के माध्यम से शिविर लगाकर आप सबके समस्याओ का निराकरण करने हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर श्रमिक शिविर का आयोजन भी कराएंगे। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि कमल वर्मा के साथ बाबा वर्मा , टिकेंद्र वर्मा शिक्षक , ललित् कुमार बिजौरा शिक्षक , प्रदीप चंद्राकर , जगदीश सपहा, मोहन यदु , संतोष यदु , राजीव देशमुख , गौतम बघेल , तुलसी राम सिन्हा, मनोज कुमार , कृष्ण कुमार , धर्मेंद्र , रामकिशन निर्मलकर् , अनिल ठाकुर , कार्तिक यादव , गोवर्धन निर्मलकर, महिला शक्ति मीना साहू , सुशीला सेन , त्रिवेणी वर्मा , सुरज बाई , दुलारी सपहा,कामेश्वरी सेन साथ ही मजदूर कल्याण समिति के सदस्य
अध्यक्ष. चेतन लाल साहू ।उपाध्यक्ष.संतोष वर्मा । सचिव.तुकाराम साहू।कोषाध्यक्ष नरहरलाल साहू एवम विनोद बाग सुरेन्द्र वर्मा चेतन साहू दामोदर ठाकुर मजदूर कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित थे।

- July 18, 2024
हर गरीब के सुख-दुख के साथी बने मजदूर कल्याण समिति : कमल वर्मा…..मजदूर कल्याण समिति ने किया स्नेह सम्मेलन का आयोजन
- by Raju Verma