मनरेगा से मिलने लगा है मजदूरों को रोजगार, खेती किसानी के कार्यों के बाद बढ़ेगी मनरेगा कार्य की गति, पाटन ब्लॉक में विभिन्न कार्यों के लिए मिली है स्वीकृति

पाटन। पाटन ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत रोजगार मूलक कार्य की स्वीकृति मिलने के बाद अब गांवों में मजदूरों को रोजगार मिलने लगी है।  वही  आशा जताई जा रही है कि खेती किसानी का कार्य पूर्ण होने के बाद पाटन ब्लाक के गांवों में मनरेगा के कार्यों में काफी तेजी आएगी । मनरेगा विभाग द्वारा कार्य सफलतापूर्वक चले इसके लिए भी तैयारी जोरों से शुरू कर दी है ।मनरेगा के कार्यों में नरवा की सफाई, नरवा बंधान कार्य ,नाली का कार्य ,तालाब गहरीकरण  कार्य के साथ-साथ तालाब सफाई का भी कार्य किया जा रहा है। वहीं कई गांवों में नया तालाब का भी निर्माण कार्य करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। जिन गांवों के लिए स्वीकृति मिल गई है वहां पर नया तालाब बनाने का भी कार्य शुरू हो गया है निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग भी लगातार की जा रही है जिससे कि कार्य सुचारू रूप से चलती रहे।

नाली निर्माण में लगे मजदूर

88 जगह कार्य चल रहा है
जनपद पंचायत पाटन के 2 दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में मनरेगा का कार्य शुरू हो चुका है । इनमें लगभग प्रतिदिन 1030 मजदूरों को रोजगार मिल रहा है। जैसे-जैसे खेती किसानी का काम संपन्न होगा वैसे वैसे मनरेगा के कार्यों में मजदूरों की संख्या बढ़ती जाएगी।

ब्लॉक में इन कार्यों के लिए अभी तक मिली है स्वीकृति

1.नया तालाब निर्माण राशि 130.50 लाख
2. तालाब गहरीकरण राशि 1662.33 लाख
3, कच्ची नाली निर्माण राशि 79.79 लाख
4. सामुदायिक डबरी निर्माण राशि 44.39 लाख
5. पहुंच मार्ग निर्माण राशि 335.33 लाख
6. अमृत सरोवर निर्माण राशि 426.90 लाख
7,पुनरोद्धार कार्य राशि 526.22 लाख
8, चेक डेम निर्माण 208.75 लाख

नाला सफाई करते मजदूर