धरसीवा। गुरुवार की शाम सिलतरा से सांकरा के बीच बने सर्विस रोड पर अज्ञात वाहन ने वाइक को टक्कर मार दी जिससे वाइक सवार एक फैक्ट्री श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक सिलतरा की एपीआई फेक्ट्री में काम करने वाले दो श्रमिको को उनका एक साथी रेलवे स्टेशन वाइक से छोड़ने जा रहा था वह फेस टू स्थित फेक्ट्री की कालोनी से वाइक से निकला और सिलतरा से सर्विस रोड से रायपुर की तरफ जा रहा था तभी अज्ञात वाहन ने वाइक को टक्कर मारी ओर फरार हो गया घटना में पीछे बैठे एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई मृतक एमपी के सिंगरौली जिले का निवासी बताया जाता है लेकिन उसका नाम ज्ञात नहीं हो सका है।
सूचना मिलते ही मानव सेवा में समर्पित निजी एंबुलेंस संचालक ढीलेन्द्र ओर सिलतरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुचे ओर एंबुलेंस से मृतक के शव को पोस्ट मार्डम के लिए चीरघर ले जाकर रखा है सिलतरा चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- April 12, 2024