गाड़ाडीह में श्रमिक सहायता केंद्र का हुआ उद्घाटन,श्रमिकों को मिलेगी सुविधाएं

पाटन। ग्राम पंचायत गाड़ाडीह में LIC HFL हृदय परियोजन समर्थन संस्था द्वारा श्रमिक सहायता केंद्र का उद्घाटन किया गया ।इस केंद्र में श्रमिकों को कम दामों में बहुत सी सुविधा प्राप्त होगी।
उद्घाटन के अवसर में ग्राम पंचायत के सरपंच सुश्री ज्योति ध्रुव उपसरपंच तोपेंद्र वर्मा पंच परमेश्वर यादव अखिलेश चंद्राकर आयशा कुरैशी मेघनाथ यादव खिलेश्वरी यदु पेमिन कामड़े और ग्रामीण आशीष यादव अशोक मढरिया उपस्थित थे।