36 वर्ष से लगातार आयोजित हो रहे मानस गान सम्मेलन बोरसी मे ललेश्वरी साहू का किया सम्मान

दुर्ग


बोरसी वार्ड 52 मे नवयुवक मानस मंडली , आदर्श मानस मंडली तथा जयशक्ति गणेशोत्सव समिति के तत्वाधान मे छत्तीसगढ़ अंचल के 16 प्रसिद्ध मंडलियों का समागम हुआ । इस आयोजन को लगातार 36 वर्ष पूरे हो गये इसमे वार्ड के तीन पीढ़ी के नागरिक अपना सहयोग दे रहे है । कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे जिला साहू संघ दुर्ग के अध्यक्ष नन्दलाल साहू, उपाध्यक्ष दिव्या कलिहारी, जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, उपाध्यक्ष दिलीप साहू, साजन जोसफ, जिला साहू समाज समन्वयक यतीश साहू, सुनील साहू, साहू समाज प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेश साहू , तहसील साहू संघ अध्यक्ष पोषण साहू, उपाध्यक्ष विजय चौधरी उपस्थित रहे ।

अतिथियों ने आयोजक समिति को बधाई देते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों के माध्यम से परिवार एवं समाज मे अच्छे संस्कारों का सृजन होता है । रामचरित मानस लोगों को आपस मे मिलजुल कर रहने एवम् अहंकार, भेदभाव को त्याग कर प्रत्येक जीव मे प्रभु के दर्शन करने का संदेश देता है । आज सभी आयोजनों मे युवाओं एवं महिलाओं कि सक्रीय भागीदारी हो रही है जो समाज को प्रेरणा देती है। इस अवसर पर विशेष सहयोगी दान-दाताओ के साथ- साथ महिला स्वावलंबन एवं समाज सेवा के लिए हमर हटरी के संचालिका श्रीमती ललेश्वरी साहू अध्यक्ष जीविका स्व सहायता समूह बोरसी का सम्मान किया गया ।

कार्यक्रम में आयोजक समिति के अध्यक्ष रामखिलवान साहू , उपाध्यक्ष भुवन लाल साहू, भोज राम साहू, नंदकुमार, कौशल् साहू, सुरेंद्र साहू, बीरेन्द्र साहू, पोषण साहू, सोहन साहू, रुपेश साहू, नरोत्तम साहू, खिलेश्वर साहू, ढेलु राम, डायमंड साहू , महिला अध्यक्ष उर्मिला साहू, काजल साहू, चमेली साहू, सुमित्रा साहू, सुभद्रा साहू, सीमा साहू, सविता साहू साहित आयोजक समिति के पदाधिकारी, राम प्रेमी श्रोता एवं गणमान्य उपस्थित थे । कार्यक्रम का सफल संचालन श्री दलजीत साहू जी ने किया ।