आस्था के दीप : शक्तिपीठ महामाया मंदिर अर्जुनी में जलाए गए 193 मनोकामना ज्योति कलश

अर्जुनी ।गांव के शक्तिपीठ महामाया मंदिर में चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर 193 मनोकामना ज्योति प्रज्वलित किया गया है मंदिर प्रांगण में दिनभर सेवा गीत व दर्शनार्थियों का भीड़ लगा रहता है प्रतिदिन सुबह शाम भजन कीर्तन एवं पूजा पाठ कराया जाता है यह जानकारी देते हुए ग्राम अर्जुनी के सरपंच प्रमोद जैन युबा विजय वर्मा ने बताया कि गांव की बड़े बुजुर्गों का मानना है कि यह बहुत ही प्राचीन मंदिर है इसमें खासकर चैत्र नवरात्र के पर्व पर श्रद्धालुओं द्वारा हर साल मनोकामना तथा अपने कष्ट निवारण हेतु स्वैच्छिक ज्योति कलश प्रज्वलित कराया जाता है ज्योति कलश की देखरेख पंडा महाराज एवं उनके सहायक सदस्यों द्वारा की जाती है इस प्रकार गांव के विभिन्न स्थान जिम काली मंदिर ,मावली मंदिर, कंकाली माता, शीतला मंदिर, शारदा मंदिर, आदि शक्ति मंदिरों में भी भक्तों द्वारा मनोकामना जोत प्रज्वलित किया गया है।