बीती रात अज्ञात व्यक्ति ने तोड़ा गौठान का ताला, गौठान के लगभग 85 मवेशी बाहर निकल गए, पंचायत सचिव ने पुलिस को सूचना देने की कही बात


पाटन। पाटन ब्लॉक के ग्राम पंचायत पतोरा में गौठान पर रख मवेशी रातों-रात गायब हो गए। बताया जा रहा है कि रात में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गौठान का ताला तोड़कर गेट को खोल दिया। जिससे कि वहां पर रखे करीब 85 से अधिक मवेशी बाहर निकल गए। सभीनमवेशी रात को कहां गायब हुए पता ही नहीं चला। इसकी सूचना ग्राम पंचायत के सचिव महेंद्र साहू के द्वारा पुलिस को देने की बात कही जा रही है।