स्वर्गीय पुकेश्वर सिंह भारतीय शासकीय महाविद्यालय निकुम में आई क्यू ए सी संकुल द्वारा विद्यार्थियों को शपथ दिलाया….

अंडा।फोटो। स्वर्गीय पुकेश्वर सिंह भारतीय शासकीय महाविद्यालय निकुम में आई क्यू ए सी के द्वारा संकुल के तहत प्राध्यापकों कर्मचारियों व विद्यार्थियों को शपथ दिलाया गया ।जिसमें उल्लास भारत साक्षरता कार्यक्रम से जोड़कर शिक्षार्थियों को साक्षर कर शिक्षा प्रदान करना है ।विद्यार्थियों द्वारा शिक्षार्थियों को शिक्षित करने में ज्ञान व कौशल का भी उपयोग करना है।

इस शपथ में महाविद्यालय के आई क्यू एसी प्रभारी डॉ. सीमा जायसवाल, सहायक प्राध्यापक पूजा सोढा, अंजू रानी ठाकुर, वेद प्रकाश ठाकुर, अन्नपूर्णा यादव, डॉ. ओ. पी .चंद्रा डॉ. शिप्पी देवांगन उपस्थित थे ।इस शपथ में संकुल प्राचार्य जी एल बंजारे, संकुल समन्वयक संजय चंद्राकर, प्रधान पाठक पी. एल .चंद्राकर, प्रधान पाठक रीना भट्टाचार्य, कोमल लाल पिस्दा ,केशव कोर्राम ,संजीव देवांगन, दुष्यंत साहू एवं संकुल के समस्त शिक्षक की विशेष भूमिका रही है।