स्व शकुंतला वर्मा स्मृति स्वास्थ्य शिविर एवं कबड्डी प्रतियोगिता का होगा आयोजन….महका कला में 5 और 6 नवम्बर को होंगे विभिन्न आयोजन

पाटन।ग्राम महकाकला में 5 और 6 नवम्बर को विभिन्न आयोजन रखा गया है,ग्रामीण सेवा समिति के तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर,कबड्डी प्रतियोगिता,भंडारा और रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

5 नवम्बर शनिवार को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक स्व. शकुंतला वर्मा की स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा जिसमें स्पर्श मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा शिशु रोग,स्त्री रोग, जनरल सर्जरी,जनरल मेडिशिन,हड्डी रोग सहित पेट आंत लिवर सम्बंधित बीमारियों में जानकारी और ट्रीटमेंट किया जाएगा।शिविर का आयोजन द विलेज रिसोर्ट महकाकला में किया गया है।

The Village Resort

5 नवम्बर को शाम 7 बजे से राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन महकाकला के मिडिल स्कूल के पास होगा ,कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 11001 द्वितीय पुरुस्कार 7001 तृतीय 4001 चतुर्थ 2001 रु सहित अन्य पुरुस्कार रखे गए हैं।

कबड्डी प्रतियोगोता में भाग लेने के सम्बंध में जानकारी

रविवार 6 नवम्बर को दोपहर में मिडिल स्कूल के पास भंडारा का आयोजन होगा साथ ही शाम को पुरुस्कार वितरण सहित सम्मान समारोह और रात्रि कालीन संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।समस्त जानकारी आयोजन समिति के विमल वर्मा ने दी।