ठकुराइनटोला में  लक्ष्मण झूला निर्माण का कार्य प्रारंभ, अब जल्द ही पर्यटक ले सकेंगे लक्ष्मण झूला का लाभ, ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी है स्वीकृति,जानिए कैसा बनेगा झूला

बलराम यादव
पाटन। पाटन ब्लाक में धीरे-धीरे पर्यटन का रूप ले रहा है ग्राम पंचायत से सिकोला के आश्रित ग्राम ठकुराइन टोला में अब खारुन नदी के मध्य प्राचीन शिव मंदिर तक जाने के लिए लक्ष्मण झूला का लाभ जल्द ही लोगों को मिलेगा। लक्ष्मण झूला निर्माण कार्य की शुरुआत सिंचाई विभाग के द्वारा मंगलवार से की गई । स्थानीय जनप्रतिनिधियों व समाज के लोगों के द्वारा पूजा अर्चना करके काम की शुरुआत की गई। बता दें कि ग्रामीणों की मांग पर ठकुराइन टोला में शिवरात्रि पर आयोजित मेला कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लक्ष्मण झूला बनाने की घोषणा करते हुए राशि की स्वीकृति प्रदान की थी। इसके बाद अब निर्माण काम शुरू होने से जल्द ही ठकुराइन टोला में लक्ष्मण झूला देखने को मिलेगा ।गौरतलब हो कि ठकुराइनटोला में निषाद समाज के द्वारा स्थापित प्राचीन शिव मंदिर  खारून नदी को मध्य में स्थित है । कार्य की शुरुआत के अवसर पर  विष्णु राम निषाद अध्यक्ष, निषाद समाज ठकुराइनटोला (परसदा),  चिंताराम निषाद, भूतपूर्व अध्यक्ष निषाद समाज ठकुराइनटोला (परसदा), सभा राम निषाद संरक्षक, श्यामलाल निषाद  उपाध्यक्ष,  गयाराम निषाद सदस्य सलाहकार, प्रेमलाल निषाद सदस्य,  उमा निषाद सदस्य, गोपीकृष्ण शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी तांदुला जल संसाधन उपसंभाग क-03 दुर्ग,  राजकुमार चन्द्रवंशी उपअभियंता,तांदुला जल संसाधन उपसंभाग क-03 ,आनंद मूर्ति झा सेवानिवृत्त अनुविभागीय अधिकारी तांदुला जल संसाधन संभाग दुर्ग, विनोद कुमार, उपअभियंता तांदुला जल संसाधन संभाग दुर्ग,  उज्जवल वर्मा स्थल सहायक तांदुला जल संसाधन उपसंभाग क्र -03 एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।