पाटन।महकाकला में स्व शकुंतला देवी स्मृति कबड्डी प्रतियोगिता का रोमांच रात भर रहा,शनिवार शाम शुरू हुए कबड्डी प्रतियोगिता में रेडर और डिफेंडर ने रात भर दर्शकों को बांधे रखा।
प्रतियोगिता में यंग सेवन देवरी की टीम प्रथम रही ,द्वितीय जय महाकाल भिलाई,तृतीय स्थान सेवन सितारा बिरोडा और चौथे स्थान पर एकलव्य डूमरडीह रही।


इसके अलावा व्यकितगत पुरुस्कार में वेशभूषा में करगा बेस्ट केचर मलेश देवरी अनुशासन में महकाकला बेस्ट ब्लॉकर विनय बिरोडा बेस्ट रेडर राकेश बेस्ट ऑलराउंडर लोमन देवरी को दिया गया।
प्रतियोगिता में कुल 30 टीमो ने हिस्सा लिया।आयोजन समिति से गणेश ठाकुर नारायण सार दीपक यादव गिरधर शर्मा संतोष मानिकपुरी मोनिस खान आकाश वर्मा हसदा देरहिन ध्रुव पुष्पा कुमारी दिग्विजय वर्मा ने रेफरी और अंपायर के रूप में सभी मैच सम्पन्न कराया।

बता दें कि महकाकला में स्व. शकुंतला देवी की स्मृति में दो दिवसीय 5 और 6 नवम्बर को ग्रामीण सेवा समिति के तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर एवं राज्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
5 नवम्बर को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक स्व. शकुंतला वर्मा की स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्पर्श मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा शिशु रोग,स्त्री रोग, जनरल सर्जरी,जनरल मेडिशिन,हड्डी रोग सहित पेट आंत लिवर से सम्बंधित बीमारियों के बारे में लगभग 200 लोगों का निःशुल्क जांच और परामर्श दिया गया।
मौके पर प्रमुख रूप से दीपक वर्मा, पप्पू चन्द्राकर,संदीप मिश्रा,भारती वर्मा, विमल वर्मा,मिथलेश गावड़ा,आभा वर्मा,शिव वर्मा,पिंटू सिन्हा,राजेन्द्र सिन्हा, राजू वर्मा,किशन हिरवानी,रश्मि वर्मा,राकेश लिम्जे,कपिल सिन्हा,जयदेव नेताम,हितेंद्र देशलहरे,संजय वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।