जशपुर।लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन 23 अगस्त शुक्रवार को मंगल भवन(सामुदायिक भवन) बाजार डांड़ कुनकरी में किया गया है। इस तिथि को जिला परिवहन कार्यालय जशपुर पूर्ण रूप से बंद रहेगा। यहां पर किसी भी प्रकार की शासकीय कार्यों का संपादन नहीं किया जाएगा।
जिला परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इच्छुक व्यक्ति किसी भी लोकसेवा केंद्र व च्वाईस सेंटर से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा परिवहन विभाग की वेबसाइट parivahan.gov.in से स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक 23 अगस्त को एपॉईन्टमेंट लेकर मंगल भवन(सामुदायिक भवन) बाजार डांड़ कुनकरी में अपने आवेदन के साथ उपस्थित होकर इस शिविर का लाभ ले सकते हैं।








