डोंगरगढ़।डोंगरगढ़ के कहुआ पानी के जंगल से गुजरती सड़क पर तेंदुआ नजर आया , आम तौर पर तेंदुए शर्मीले होते हैं पर यह लगभग एक घंटे सड़क पर मस्ती करता आराम फरमाता नजर आया,इसके साथ मादा तेंदुआ भी नजर आई। इस खूबसूरत नजारे को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफरों की टीम ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।

मंगलवार को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर अनूप नायक दानेश सिन्हा एवं सौमित्र आर्या डोंगरगढ़ के कहुवा पानी के जंगल की तरफ पक्षियों की फोटोग्राफी के लिये गए थे।वापसी के समय शाम लगभग 4 बजे घने जंगल के बीच उन्हें सड़क पार करते हुए तेंदुआ मिला। तेंदुए खासतौर पर बहुत शर्मीले होते हैं। लेकिन यह तेंदुआ लगभग एक घण्टे के करीब वहीं रहा। थोड़ी ही देर में मादा तेंदुआ भी वहीं साथ दिखी। स्थानीय व्यक्तियों ने बताया कि 3 दिन पहले ही गाँव मे एक गाय को वह अपना शिकार बनाया था। तेंदुए का जोड़ा मिलना वन्य अधिकारियों के लिए भी अच्छी खबर है।

उल्लेखनीय है कि डोंगरगढ़ क्षेत्र में पिछले कुछ समय से वाइल्डलाइफ फोटोग्राफरों और वन्यजीव प्रेमियों के द्वारा लगातार विभिन्न प्रजाती के पक्षी सहित वन्यजीवों की उपस्थिति दर्ज की जा रही है,जो इस क्षेत्र की जैवविविधता को दर्शाता है।