अंडा। तहसील स्तरीय विशाल कर्मा महोत्सव नवनिर्मित भवन की पूजा एवं नवनिर्वाचित सामाजिक जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह बड़े धूमधाम से ग्राम कोनारी में मनाया गया। भक्त माता कर्मा की 1009 वी. जयंती के पावन अवसर पर तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण, परिक्षेत्रीय साहू संघ कुथरेल एवं स्थानीय साहू समाज कोनारी के संयुक्त तत्वाधान में भव्य तहसील स्तरीय कर्मा जयंती महोत्सव, नवनिर्मित भवन का पूजा (सत्यनारायण कथा) एवं नवनिर्वाचित सामाजिक जनप्रतिनिधियों का सम्मान का किया गया। कार्यक्रम शुरुआत समाज की महिलाओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई साथ ही समाज के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कु. सोनम साहू भोथली द्वारा पंडवानी की प्रस्तुति दी गई।
आयोजन में मुख्यअतिथि प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए। पूर्व गृहमंत्री ग्राम कोनारी पहुंचकर सर्वप्रथम भक्त माता कर्मा के प्रतिमा का पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिए और प्रदेश के सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। सभी अतिथियों ने माँ कर्मा के जीवन चित्रण पर प्रकाश डाला। स्वागत भाषण अध्यक्ष तहसील साहू संघ पुसऊ राम साहू ने कहा की 22 सालों बाद आज हमारा खुद का तहसील भवन निर्माण हुआ है में जो पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू के द्वारा किया गया है और आगे भी उनका मार्गदर्शन मिल रहा है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि समाज को समाज ही रहने दो, समाज में राजनीति हावी नहीं होनी चाहिए।
आगे कहा की शिक्षित समाज का ज्यादा विकास होता है लेकिन आज शिक्षित समाज में कई बुराई समाने आ रही है। श्री साहू ने आगे कहा की समाज में राजनीति हावी होने पर सामाजिक ताना बाना चरमरा जाएगा साथ ही साहू ने कहा कि सामाजिक संगठन का निर्माण सिर्फ समाज में रोटी बेटी के फैसला तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए। समाज के संगठन तब मजबूत और अच्छा माना जाएगा जब समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास हो और समाज में व्याप्त कुर्तियां, अशिक्षा, बुराई, नशापान दूर हो, समाज के संगठन को इस बात की भी चिंता करनी चाहिए कि समाज में कोई भी बच्चा लड़की हो या लड़का शिक्षा से वंचित नहीं होना चाहिए जिस समाज में लोग ज्यादा शिक्षित हैं वह ज्यादा संगठित हैं और उस समाज का उतना ही ज्यादा विकास होगा। विवाह संस्कार में फिजुल खर्ची को रोकने के लिए आदर्श विवाह एक बेहतर माध्यम है। आज कल शादी में प्री वेडिंग और इवेंट किया जा रहा जिसे बंद होना चाहिए। वर्तमान समय में शादी ब्याह में आडंबर एवं दिखावा पर अंकुश लगना चाहिए। यदि समाज को तरक्की के रास्ते पर ले जाना है तो आने वाली पीढ़ी को बेहतर शिक्षा दें, उन्हें अच्छे संस्कार प्रदान करें।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्व अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ एवं पूर्व गृह मंत्री छ.ग. शासन ताम्रध्वज साहू अध्यक्षता अध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग नंद लाल साहू, अतिविशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री छ.ग. शासन रमशीला साहू,पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन जागेश्वर साहू,पूर्व विधायक गुण्डरदेही डॉ. दयाराम साहू,पूर्व अध्यक्ष हस्तशिल्प बोर्ड छ.ग. शासन दीपक ताराचंद साहू,कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छ.ग. खिलावन सिंह साहू,कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छ.ग छ.ग. राजेश साहू,, उपाध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग दिव्या कलिहारी,नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य दुर्ग कु. प्रिया साहू,नवनिर्वाचित अध्यक्ष नगर पंचायत उतई सरस्वती नरेन्द्र साहू, नवनिर्वाचित जनपद पंचायत उपाध्यक्ष दुर्ग राकेश हिरवानी,अध्यक्ष तह. साहू संघ पाटन दिनेश साहू,अध्यक्ष तह. साहू संघ दुर्ग शहर पोषण साहू,, अध्यक्ष तह. साहू संघ धमधा श्यामलाल साहू,, सरपंच पंचायत ग्राम कोनारी गुंजेश्वरी पारख साहू सहित तहसील,परिक्षेत्र, ग्रामीण एवं समाज के वरिष्ठ गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन द्रोपती साहू ने किया उक्त जानकरी तहसील साहू संघ के मिडिया प्रभारी राजेन्द्र साहू ने दी।
