हम सभी अपने अंदर की रावण रूपी बुराइयों का अंत करें ताकि प्रभु श्री राम के बताए मार्ग पर चल सके – ताम्रध्वज साहू

दुर्ग । दुर्गग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत ग्राम कुथरेल में सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से दशहरा मैदान कुथरेल में 40 वाँ रावण दहन का कार्यक्रम संम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे। अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी रिवेन्द्र यादव विशेष अतिथि अध्यक्ष जनपद पंचायत देवेन्द्र देशमुख, सभापति जिला पंचायत योगिता चन्द्राकर,ब्लॉक अध्यक्ष नंदकुमार सेन, विधायक प्रतिनिधि केशव बंटी हरमुख, अध्यक्ष जिला किसान कांग्रेस पुकेश चंद्राकर व ग्राम कुथरेल की सरपंच राजश्री (प्रेरणा) चन्द्राकर , उपसरपंच लोमेश चन्द्राकर पूर्व सभापति प्रदीप चंद्राकर,जनपद सदस्य लेखन साहू,नोहर साहू,सरपँच रेखा अजय चतुर्वेदी,शिवनारायण दिल्लीवार, दिनानाथ चंद्राकर उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मंत्री श्री साहू ने विजय दशमी पर्व की बधाई देते हुये कहा किहम सभी अपने अंदर की रावण रूपी बुराइयों का अंत करें ताकि प्रभु श्री राम के बताए मार्ग पर चल सके।  आगे कहा कि भगवान श्रीराम ने हमें त्याग और बलिदान करना सिखाया है जिसके बारे में युवा पीढ़ी को भी बताएं। उन्होंने कहा कि श्री रामलीला मंचन  कर सभी कलाकार एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक इस परंपरा को जीवित रखने में अपना सहयोग दे रहे हैं। इस अवसर ग्राम के रामलीला मंडली द्वारा बहुंत ही मनमोहक राम लीला की प्रस्तुति दी गई। साथ ही भव्य आतिशबाजी के साथ रावण का पुतला दहन किया गया। रात्रि में लोक कला सांस्कृतिक मंच लोकरंग अर्जुन्दा की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

देखे फोटो गैलरी…