सनातन संस्कृति के रक्षार्थ स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती जी के बलिदान को हम सदैव स्मरण करके प्रेरणा ले – प्रबल प्रताप सिंह जूदेव

रिपोर्टर, गुलाब यादव,

बगीचा/जशपुर : ओडिशा के बिरबिरा (सुन्दरगढ़) में बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में हिन्दुओं पर हो रहे कुठाराघात के विरूद्ध विशाल सम्मेलन का आयोजन हुआ । कार्यक्रम के शुरूआत मे बजरंग दल के युवाओं ने मोटरसाइकिल रैली से भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पहले ओडिशा के प्राचीन परम्परा से अद्भुत स्वागत सत्कार सभी घर के माताएं बहनो ने किया एवं शोभायात्रा निकाली।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घरवापसी अभियान के राष्ट्रीय संयोजक हिंदू स्वाभिमानी सूर्य प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने अपने उद्बोधन में कहा हिन्दुओं पर हो रहे कुठारघात देश तोड़ने वालों का घिनौना षड्यंत्र है। हमे एकजुटता से धर्म की रक्षा करनी है। घरवापसी अभियान निरन्तर हम चलाएंगे जब तक आखिरी धर्मांतरित हिंदू पुनः अपने पूर्वजों से नहीं जुड़ता।
पूजनीय स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती जी के बलिदान को हम सदैव स्मरण करने सनातन संस्कृति के रक्षा के लिए प्रेरणा ले। कार्यक्रम मे स्वामी मुक्तानंद जी ने कहा हर एक हिंदू को राष्ट्र निर्माण मे प्रतिदिन एक घन्टा अवश्य देना चाहिए।
प्रसिद्ध कथावाचक गोकुल पटनायक जी ने बजरंग बलि के अद्भुत शक्तियों का स्मरण करके बजरंगीयों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम मे स्वामी धनंजय जी, श्याम जी गुप्ता, सरदार भाटिया जी, वीरांगना बहन आरती सिंह जी एवं भारी संख्या मे धर्म सैनिक एवं धर्मावलंबी उपस्थित रहे।