संजय साहू
अंडा। शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में हिन्दू नववर्ष पर “आओ स्वागत करे हिन्दू नववर्ष का” का आयोजन संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन व कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान के उपस्थित व टीकाराम सारथी प्राचार्य चुरतेली सक्ती के अध्यक्षता में किया गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना सरोजनी साहू व राजगीत प्रीतिचंद मल्लिका ने प्रस्तुत कर किया ।
सर्वप्रथम संस्थापक व संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस”, प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल, कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू, संयुक्त सचिव संजय कुमार मैथिल, मंत्री महेत्तर लाल देवांगन, कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान व महासचिव जांजगीर राधेश्याम कंवर ने विचार प्रगट किया दिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष टीकाराम सारथी ने अपने उदबोधन में शिकसा के कार्यक्रम को सराहनीय बताते हुए कहा कि हिन्दू नववर्ष ही हमारी संस्कृति व संस्कार बचा हुआ है। कार्यक्रम में प्रतिभा त्रिपाठी शिक्षक गोडेला बालोद, उषा भट्ट व रजनी साहू, संध्या पाठक, प्रमोद आदित्य, शिव कुमार निर्मलकर, भारत माता खटकर, चन्द्र कुमार चन्द्रा, संगम वर्मा, शिवकुमार अंगारे, मोहित कुमार शर्मा, मोना रावत, निहारिका तिवारी, रुक्मणी साहू सहायक, सरिता गुप्ता, दिनेश दुबे, सुनीता जर्नादन, बुधनी अजय, धर्मेन्द्र कुमार श्रवण”शिक्षाश्री”, चन्द्रप्रभा दुबे, चेतन सिंह चौहान, पुष्पांजलि ठाकुर, देवनारायण राज, अनुसुइया सोरी, राम कुमार पटेल, सुनीता जयसवाल आदि ने गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन मधु कारकेल व आभार प्रदर्शन डाॅ.शिवनारायण देवांगन आस ने किया।