नवरंगपुर उड़ीसा के दृष्टिबाधित कलाकारों द्वारा भजन संध्या का किया गया आयोजन

केशव साहू

डोंगरगढ़ । नवरंगपुर उड़ीसा के दृष्टिबाधित नेत्र हीन नौ कलाकारों द्वारा देश भक्ति एवम भजन संध्या का भव्य आयोजन श्री बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के सहयोग से नीचे मंदिर परिसर में किया गया। नवरंगपुर उड़ीसा के दृष्टिहीन कलाकार लीपू जेना भीमसेन नायक राजशेखर प्रशांत बेहरा मृत्युंजय लक्ष्मीप्रिया मीन्टी दास कादम्बनी लिंगराज पटनायक द्वारा प्रस्तुत मनमोहक और सुरीली गीतो से उपस्थित दर्शक भक्तिमय होकर मंत्रमुग्ध हो गये। इस दौरान ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल उपाध्यक्ष द्वय अनिल गट्टानी और संजय श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश मिश्रा मंत्री महेंद्र परिहार सहमंत्री बबलू शांडिल्य पूर्व अध्यक्ष पितांबर स्वामी ट्रस्टी गण प्रकाश बिंदल संजीव गोमास्ता अजय ठाकुर सहित बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी उपस्थित रहे।