दुर्ग। मोहनलाल बाकलीवाल शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में लाईफ स्टाईल क्लीनिक का शुभारंभ आज विधायक श्री गजेन्द्र यादव एवं महापौर श्रीमती अल्का बाघमार के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम धन्वंतरी पूजन कर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। छत्तीसगढ़ शासन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं संचालनालय आयुष छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार लाईफ स्टाईल क्लीनिक की सेवायें दी जाएगी।
इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्रवंशी द्वारा आयुर्वेद में लाईफ स्टाईल से होने वाले रोगांे एवं आहार विहार, प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग की जानकारी प्रदान की।
क्लीनिक के माध्यम से समस्त रोगियों को खानपान प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग की विस्तृत जानकारी रोगानुसार प्रदान की जाएगी। इस दौरान सदस्य आयुषदीप समिति सुनील अग्रवाल, श्रीमती पीलिया साहू, पार्षद नगर पालिक निगम श्री युवराज ठाकुर, देवनारायण चंद्राकर, पी. डब्लू.डी सदस्य (एम.आई.सी), मंडल अध्यक्ष मनमोहन शर्मा, श्रीमती श्वेता ताम्रकार, जिला मीडिया प्रभारी भास्कर तिवारी, सुरूचि उमरे, पार्षद, श्रीमती शशी साहू, एम.आई.सी. सदस्य उपस्थित थे। विशेषज्ञ आयु. डॉ.जया साहू, आयु. चिकि.अधि डॉ. लक्ष्मी मारकण्डेय, डॉ. शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, डॉ.एकता चंद्राकर, डॉ. नम्रता यादव, डॉ. मणीन्द्र मोहन श्रीवास्तव, डॉ. सरला बांदे सहित समस्त चिकित्सालय स्टॉफ उपस्थित रहे।
