पंडरिया। ब्लाक के ग्राम महका में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ दिप पर्व का त्यौहार मनाया गया। दीपावाली के अवसर पर ग्राम के युवाओं का एक समिति जै वैभव मां समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष दीपावली के अवसर पर मा लक्ष्मी जी का स्थापना किया जाता है। समिति ने पूरे त्यौहार भर ग्राम के बच्चो का खेल, रंगोली, सहित संस्कृति नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया था।उक्त प्रतियोगिता में ग्राम के सभी बच्चो व समस्त जन शामिल होकर एक साथ दिप पर्व को मनाते है।
इस वर्ष दुर्गा साहू का पंडवानी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रात्रि कार्यक्रम में महाभारत गायन कर समस्त ग्रामवासियों को मंत्रमुग्ध कर समा बांधा। दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर सभी बच्चो को प्रतिभा सम्मान व प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया।इस अवसर पर जय मा वैभव लक्ष्मी समिति के युवाओं के साथ मिलकर बहुत ही हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का समापन किया ।
