प्रेस मठ (खाद)के लिए लगी ट्रेक्टर की लाइन,दो दिन में मिल रहा खाद,ज्यादा पैसे लेने की शिकायत


पंडरिया-नगर के सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाना के इन दिनों प्रेस मठ के लिए ट्रैक्टरों की लाइन लगी है।प्रेस मठ शक्कर कारखाना से निकलने वाला अवशिष्ट पदार्थ है।जो खेती में खाद के रूप में उपयोग होता है।प्रेस मठ शेयर धारक किसानों को प्रति ट्रेक्टर 1000 रुपये के हिसाब से दिया जाता है।जिसके लिए कारखाना से पर्ची जारी की जाती है।इसे लेने के लिए बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंच रहे हैं।किसान संजय चंद्रवंशी ने बताया कि वे गुरुवार को कारखाना आये थे,खाद के लिए 24 घंटे से अधिक समय बाद खाद मिल पाया।देर से भर्ती चालू करने के कारण दिन में ज्यादा ट्रेक्टर में भर्ती नहीं होने के कारण ट्रैक्टरों खाद के लिए दूसरे दिन इंतजार करना पड़ता है।किसानों का कहना है गन्ना बेचने के समय पूरी व्यवस्था से आते हैं।लेकिन खाद के लिए आते समय कोई व्यवस्था नहीं रखते हैं।जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ज्यादा पैसा लेने की शिकायत– जेसीबी के द्वारा ट्रेक्टर भरा जाता है। किसानों का कहना है कि ट्रेक्टर भरने के लिए 100 रुपये निर्धारित है।किंतु 2 से 3 सौ रुपये ले लिया जाता है।साथ ही भरने में विलंब किया जाता है।इस संबंध में शक्कर कारखाना के एमडी सतीश पाटले ने बताया कि निर्धारित संख्या से अधिक संख्या में किसान पहुंच जाते हैं,जिसके कारण उन्हें रुकना पड़ता है।ट्रेक्टर भर्ती के लिए किसान अपनी व्यवस्था में भर्ती करवाते है।फिर भी शिकायत है तो पता करवाया जाएगा।