बड़ी महंगी हुई है शराब थोड़ी थोड़ी पिया करो, , , अब इसकी चिंता नहीं क्योंकि आज से छत्तीसगढ़ में सस्ती हो जाएगी शराब, मदिरा प्रेमियों की बल्ले बल्ले, , पढ़िए पूरी खबर

रायपुर। शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के साथ ही राजस्व में वृद्धि करने शासन के आदेश पर शराब की कीमतों में साढ़े नौ प्रतिशत तक कटौती की गई है। प्रदेश में मंगलवार से सभी प्रीमियम रेंज की अंग्रेजी शराब प्रति बोतल 80 से 300 रुपए तक कम में मिलेगी। शासन के आदेश पर बीयर की कीमतों में भी कटौती की गई है। आबकारी अफसरों के अनुसार पुराने स्टॉक की शराब के साथ बियर की बिक्री भी नई निर्धारित दर पर की जाएगी। आज से शराब दुकानों के साथ बार में भी शराब तथा बीयर नए निर्धारित कीमत पर मिलेगी।