अम्लेश्वर थाना के इस ग्राम में किराना दुकान में मिलता है शराब, अवैध शराब बिक्री का मामला थम ही नही रहा है


पाटन। अम्लेश्वर थाना के ग्राम जमराव में एक किराना दुकान पर अवैध शराब बेचे जाने की खबर ग्रामीणों ने दी है। ग्रामीणों का कहना है की पहले भी उक्त व्यक्ति अवैध शराब बिक्री के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। लेकिन इसके बाद भी अवैध शराब की बिक्री नहीं रुकी। बल्कि अब और ज्यादा धड़ल्ले से उक्त व्यक्ति द्वारा अवैध शराब बेची जा रही है। जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग द्वारा उस गांव में तक पहुंच ही नहीं पाई है। अम्लेश्वर पुलिस लगातार गश्त कर इस पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है लेकिन अवैध शराब बेचने वाले द्वारा पुलिस को भी चकमा देने में सफल हो रहे है।

ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ग्राम जमराव में शीतला पारा में ग्राम पंचायत के पीछे एक दुकान में खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है।  ग्रामीणों का कहना है की वैसे तो यहां पर एक दो लोग और शराब की बिक्री अवैध रूप से करते है।  पुलिस पर अवैध शराब बिक्री पर पाबंदी लगाने की मांग ग्रामीणों ने की है।