बलौदाबाजार – प्रदेश सरकार के मंत्री टंकराम वर्मा के गृह जिला के पलारी में देशी और अंग्रेजी शराब दुकानों में शराब ओव्हर रेट में बेची जा रही है। जबकि शासन की सख्त हिदायत है की ओव्हर रेट में शराब बिक्री शिकायत मिलने शराब दुकान के कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी इसके बावजूद बिना डर-भय के शराब दुकान कर्मचारी मनमानी पूर्वक शराब की अधिक कीमत वसूल रहे हैं।
ओव्हर रेट में शराब दिए जाने की शिकायत करने पर मदिराप्रेमियों से शराब दुकान वाले विवाद करने पर उतारू हो जाते हैं। ओव्हर रेट की बि₹ी पर पूर्व में तनाव की स्थिति निर्मित हुई थी।

जानकारी के मुताबिक मदिरा प्रेमियों से देशी शराब दुकान में मसाला शराब और अंग्रेजी शराब दुकान में गोवा सहित अन्य ब्रांडो पर 10 से 20 रुपए तक अधिक कीमत ली जा रही है। वहीं प्रत्येक व्यक्ति को अधिकतम 4 पौव्वा देने का सरकारी फरमान है, लेकिन यहां पर देखने को मिल रहा है कि सीधे कोचियों को थोक मे शराब उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे गांव में शराब की अवैध बिक्री बढ़ रही है। वहीं गांव का माहौल खराब होते जा रहा है। कोचिए और शराब दुकान के कर्मचारी मोटी रकम वसूल कर अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं। इस मामले मे आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही नही करने से इन कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। वहीं सरकार के शराब नीतियों की जमकर अवहेलना की जा रही है।