पाटन शराब दुकान में प्रिंट रेट से अधिक में बिक रहा है शराब, अंग्रेजी शराब दुकान में कई शराब में अधिक मूल्य वसूला जा रहा है,


पाटन। अंग्रेजी शराब दुकान पाटन में आज मंगलवार को प्रिंट रेट से अधिक कीमत पर शराब बेचने की जानकारी मिली है। शराब खरीदने वाले ने बताया  की कई अंग्रेजी शराब में प्रिंट रेट कम लिखा है लेकिन दुकान में मौजूद सेल्स मेन द्वारा 10 से 20 रुपए अधिक ले रहा है। वही जब इसकी जानकारी ली गई तो सेल्स मेन ने बताया की ऊपर से ही स्कैनर में अपडेट किया गया है। स्कैन करने पर प्रिंट रेट से अधिक आ रहा है। इस कारण प्रिंट रेट से ज्यादा पैसा ले रहे है।