कुम्हारी । नगर में स्थित देवांगन समाज के भवन में हुई सामाजिक बैठक में नगर इकाई का प्रतिनिधित्व करने के लिए विचार विमर्श कर अध्यक्ष, रमेश कुमार देवांगन, उपाध्यक्ष, पोषण लाल देवांगन, गिरीश कुमार देवांगन,
सचिव, रोशन कुमार देवांगन, सह सचिव, शुभम् देवांगन, कोषाध्यक्ष, मंगल देवांगन, अनिल देवांगन, विशेष सलाहकार, तेजराम देवांगन, विष्णु देवांगन, संरक्षक, भेखराम देवांगन, शिव देवांगन का सर्व सहमति से निर्वाचन कर देवांगन समाज का प्रतिनिधि चुन लिया गया । बैठक में देवांगन समाज के वरिष्ठ तथा युवा बड़ी संख्या में उपस्थित हुए । नव निर्वाचित पदाधिकारियों को विष्णु देवांगन, तेजराम देवांगन सहित समाज के युवाओं ने बधाइयाँ देते हुए समाज को सुदृढ़ बनाने एवं नयी उपलब्धियाँ प्राप्त करने की शुभकामनायें दी ।

- January 16, 2025
देवांगन समाज कुम्हारी इकाई में सर्व सम्मति से नव निर्वाचित प्रतिनिधियों की जारी की गई सूची
- by Ruchi Verma