भाटापारा:- भाटापारा की ऐतिहासिक 105 वर्ष प्राचीन आदर्श रामलीला नाटक मंडली के नन्हे कलाकारों के द्वारा अपने धर्म और संस्कृति से जुड़ते हुए ऐतिहासिक रूप से आदर्श रामलीला मंडप में हनुमान चालीसा पाठ समिति का निर्माण कर प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को हनुमान चालीसा का 11 पाठ बच्चो के द्वारा किया जा रहा था और इस समिति ने मंगलवार को 100 वां पाठ पूर्ण किया।

रामलीला कार्यालय में पंचमुखी सुंदरकांड पाठ समिति के द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया । 100 वां हनुमान चालीसा पाठ एवँ सुंदरकांड पाठ में भाटापारा नगर के युवा,वरिष्ठ एवँ सभी वर्ग के लोग उपस्थित रहे । उपस्थित देवेंद्र बाबू भृगु ने 8 – 9 वर्ष के उम्र के बच्चो द्वारा रामलीला के कार्यालय में हनुमान चालीसा का फर्राटे से पढ़ रहे पाठ पर बच्चो की तारीफ करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया वही इतना लंबा समय तय कर हनुमान चालीसा का 100 पाठ तक छोटे बच्चे जो भाटापारा के इस ऐतिहासिक रामलीला के कलाकार भी है उन्होंने सम्पन्न किया । इस अवसर पर आदर्श रामलीला हनुमान चालीसा पाठ समिति के
श्याम मल, लव शर्मा, काव्यांश शर्मा, जय मल, निलेश मल,अभी अग्रवाल, अक्षत जोशी, आदित्य जोशी, धर्मपाल सोनी, आदित्य सोनी, नमन मल, कार्तिकेय पांडे, वैभव तिवारी, प्रहस्त सिंह सेंगर, लक्ष्य चौरसिया, आयुष तिवारी, शौर्य मिश्रा, सुयश शर्मा, मुकुल शर्मा, अभिनव मिश्रा, राघव नथानी, सुयश नथानी, केशव लाहोटी, सागर जयसवाल, हर्ष गुप्ता,अग्रंश शर्मा, अद्यांश मिश्रा(मंगल) को शुभकामनाएं एवँ बधाई देते हुए आदर्श रामलीला समिति के बाबू शुक्ला, हेमंत मल, बजरंग चौरसिया, शिव गुप्ता, पूर्णेन्दु त्रिवेदी, प्रकाश शर्मा,देवनारायण शर्मा, रामजी जोशी, मोनू मल, कोमल शर्मा ने उनके कार्यों की सराहना की।
रामलीला के सचिव कोमल शर्मा ने बताया कि बच्चो में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से प्रतिभाशाली कलाकार छात्रों को नगद राशि से पुरुस्कृत एवं सम्मानित भी किया जाएगा।
