पंडरिया-ब्लाक के शास उच्च माध्य विद्या कोड़ापुरी के कक्षा नवमी एवम् ग्यारहवीं का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किया गया।स्कूल में कक्षा नवमी में कुल 136 छात्र-छात्राएं बैठे। 129में से 92बच्चें 71.31%, 11वी कला में 87बच्चों में से 81बच्चे 93%व 11वी विज्ञान में 41में पूरे 41बच्चें 100%उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार विज्ञान विषय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्राचार्य बसंत डोरे ने बताया कि परीक्षा परिणाम जीवन की आखिरी परिणाम नहीं होता है। इसलिए असफल बच्चों को हताश व निराश होने की जरूरत नहीं है।वो एक बार पुनः प्रयास करें और समय का सदुपयोग करें, सफलता जरूर मिलेगी। वरिष्ठ व्याख्याता वीरेन्द्र चंद्राकर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सर्टिफिकेट केवल एक कागज का टुकड़ा होता है।यह किसी के भविष्य का अंतिम निर्धारण नही करता।इसलिए केवल सर्टिफिकेट को देखकर हमें न तो बहुत ज्यादा उत्साहित और न ही हताश होना चाहिए । 9वी दीपा600में 545अंक 90%,11 कला वेश कुमार360अंक 72%,11विज्ञान दीपक चंद्राकर ने 486अंक,97%के साथ अपने कक्षामें प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

- April 29, 2024