पाटन। लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम वर्मा और प्रदेश लोधी समाज युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेश सिंगौर पाटन विधानसभा में परिवारिक कार्यक्रम के लिए पहुंचे। पाटन में समाज के दुर्ग जिला युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रवि सिंगौर के नेतृत्व में उसका जोशीला स्वागत किया गया।इस दौरान घनश्याम वर्मा प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज छत्तीसगढ़ और युवा अध्यक्ष सुरेश सिंगौर ने उधो जंघेल लोधी समाज महामंत्री दुर्ग के शादी की सालगिरह कार्यक्रम में भी शामिल हुआ। जामगांव (एम) रिर्सार्ट में प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम वर्मा अपने धर्मपत्नी श्रीमती जागेश्वरी घनश्याम वर्मा (जिला पंचायत सभापति ) साथ में सुरेश सिंगौर युवा प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज छःग इस दौरान विशेष रूप से मौजूद थे। इस दौरान सामाजिक विकास के लिए समाज के लोगो के मध्य चर्चा भी हुई जिसमे श्री वर्मा ने सामाजिक व जनगणना अन्य विषय पर चर्चा किए । इस अवसर पर समाज के गणमान्य नागरिक विमल पटेल प्रदेश अंकेक्षण, प्रदेश सचिव के के सिंगौर, डॉ श्री अशोक वर्मा सलाहकार जिला रायपुर, अधीन जंघेल लोधी समाज जिलाअध्यक्ष रायपुर, रवि सिंगौर युवा जिलाध्यक्ष लोधी समाज दुर्ग जिला, बसत सिंगौर उपाध्यक्ष जिला लोधी समाज दुर्ग, कामता सिंगौर जी श्रीमति त्रिवेणी सिंगौर , श्रीमति पूर्णिमा वर्मा, श्रीमति ईश्वरी सिंगौर पूर्व सरपंच , श्रीमती रितु सिंगौर, श्रीमति सविता सिंगौर सहित अन्य लोग कार्यक्रम मे शामिल हुए।
