Lok Sabha Election: चुनाव से पहले फ्लैग मार्च, सड़क पर उतरे कलेक्टर-एसपी; CG में 19 को पहले चरण का मतदान

बस्तर।लोकसभा चुनाव 2024 के तहत प्रथम चरण में 19 अप्रैल को बस्तर सीट पर मतदान होगा। इसके लिए जिले में तेजी से तैयारियां की जा रही हैं। जिले में शांतिपूर्ण और शत–प्रतिशत मतदान के लिए जिले के कलेक्टर समेत एसपी ने जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी ब्लॉक मुख्यालय में फ्लैग मार्च निकाला।

जिले के कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत ने बताया कि प्रथम चरण के मतदान के तहत 19 अप्रैल को होने वाले बस्तर संसदीय क्षेत्र में मतदान के लिए कोंडागांव के संवेदनशील क्षेत्रों में मतदान से पहले बुधवार को मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया। इसके लिए सुबह से मतदान दल शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण केंद्र में पहुंचे थे।
जहां दोनों मतदान केंद्रों के मतदान दलों को मतदान के लिए सामग्री देते हुए अधिकारियों द्वारा आवश्यक निर्देश देते हुए दलों को आईटीबीपी के कैंप में स्थित हेलीपैड पर ले जाया गया। जहां मतदान दलों से मुलाकात कर उन्हें शांतिपूर्ण मतदान के लिए शुभकामनाएं दी गईं। मतदान के दिन सतर्कता पूर्वक कार्य करने की हिदायत दी गई और अपने स्वास्थ्य का अवश्य ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।

जिले के अति संवेदनशील ग्रामों के दो मतदान केंद्रों में मतदान के लिए मतदान दलों को दो दिवस पूर्व ही हेलीकॉप्टर के माध्यम से मतदान स्थलों तक पहुंचाया गया है। इस दल में 14 अधिकारियों को निर्वाचन हेतु ग्रामों तक पहुंचाया गया है जो 19 अप्रैल को होने वाले निर्वाचनों में मतदान कराने का कार्य करेंगे।

जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत ने आम जनता से बढ़-चढ़ कर शत–प्रतिशत मतदान करने की अपील की। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत प्रथम चरण में 19 अप्रैल 2024 को होने वाले चुनाव के अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 10 बस्तर के लिए मतदान का समय निर्धारित किया गया है।

आयोग के जारी आदेश के अनुसार, बस्तर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर एवं कोंटा में मतदान दिवस 19 अप्रैल 2024 शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।

वहीं बस्तर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इसी तरह जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 175 मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक और 72 मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।