लोकसभा चुनाव 2024 : दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में श्रीमती रजनी बघेल का धुंआधार दौरा जारी…कुथरेल चंदखुरी पाऊवारा बोरीगारका सहित अनेक गाँव में किया जनसंपर्क, विजय बघेल के लिए मांगा समर्थन

संजय साहू
अंडा। रजनी बघेल का धुआंधार दौरा दुर्ग ग्रामीण के अनेक ग्रामों में सांसद विजय बघेल को विजय दिलाने के लिए उनकी धर्मपत्नी रजनी बघेल दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुथरेल, चंदखुरी,पाउवारा बोरीगारका करगाडीह अनेक गांवों में जनसंपर्क कर वोट मांगा साथ में आज भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री अजीत चंद्राकर, महिला मोर्चा अध्यक्ष दिव्या साहू ,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष शीतला ठाकुर ,टीकाराम साहू, ब्रह्मानंद चंद्राकर, राजेश चंद्राकर ,चुम्मन चंद्राकर, अगराहिज निर्मलकर, सरपंच चंदखुरी हेमलता देशमुख, पोषण देवांगन बहुत सारे कार्यकर्ता मौजूद रहे सभी महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी जी को तीसरी बार वोट देकर विजयी बनाने का संकल्प लिया।

महतारी वंदन योजना 1000 प्रति महिना गरीबों के लिए अमृत साबित हो रहा है बोरीगारका में महिला युवाओं द्वारा जबरदस्त स्वागत किया गया पहली बार वोट डालने वाले छात्रों ने भी जबरदस्त स्वागत किया पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू के गृह ग्राम में ग्रामीणों ने रजनी बघेल जी का भव्य स्वागत किया और सभी ने दोनों हाथ उठाकर हर-हर मोदी घर-घर मोदी के नारे लगाए महिला मोर्चा अध्यक्ष दिव्य साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज भारत जीस दिशा में जा रहा है उसे आगे बढ़ाने के लिए मोदी जी को लाना आवश्यक है मोदी जी रहेंगे तभी महिलाओं का सम्मान बना हुआ है किसान मोर्चा महामंत्री अजीत चंद्राकर ने कहा जब से विष्णु देवसाय जी के सरकार आए हैं किसान मजबूत हो गए हैं आने वाले समय में किसान हित में बड़े-बड़े फैसले लिए जाएंगे जिससे किसान आत्मनिर्भर हो सकेंगे उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस द्वारा फर्जी 1 लाख प्रतिवर्ष का फॉर्म भरवाया जा रहा है जो की मतदाताओं में असमंजस की स्थिति लाने के लिए है उसे पता है की एक लाख तो दूर है पिछले सरकार ने वादा किया था 500 प्रति माह वो दिए।