लोकसभा चुनाव 2024 : छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर मतदान शुरू, कड़ी सुरक्षा में वोटिंग…देखिये तस्वीरें

सीजी मितान

लोकसभा चुनाव 2024

छत्तीसगढ़ की कांकेर, महासमुंद और राजनंदगांव लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू हो गई है। दूसरे चरण में कुल 41 प्रत्याशी चुनाव मदौन में हैं, जिनके भाग्य का फैसला जनता करेगी।

कांकेर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह ने आज सुबह 7 बजे शहर के आदर्श मतदान केन्द्र माहुरबंदपारा में सपरिवार पहुंचकर मतदान के लिए कतार में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान करने के बाद हम साथ-साथ हैं सेल्फी कॉर्नर में फोटो भी खिंचवाई। 

कांकेर में कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने परिवार के सभी सदस्यों के साथ मतदान केंद्र जाकर गृह ग्राम कोरर के मतदान किया है।  

राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कबीरधाम जिले में आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। दोनों विधानसभा में 42 आदर्श मतदान केन्द्र बनाएं गए है। विधानसभा- पंडरिया में 21 और विधानसभा और कवर्धा में 21 आदर्श मतदान केन्द्र बनाएं गए है। जिले में 20 महिला मतदान केन्द्र, दो दिव्यांग मतदान केन्द्र और 10 युवा मतदान केन्द्र भी बनाएं गए है। खास बात यह है कि इन सभी 20 महिला मतदान केन्द्र में पीठासीन से लेकर मतदान दल क्रमांक 1, 2 और 3 सभी महिला कर्मचारी होंगे।

कांकेर में लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान एक अलग नजारा देखने को मिला। अलबेलापारा की महिला मतदाता वर्षा सिन्हा ने हल्दी रश्म के बाद मतदान करने पहुंची। आज वर्षा सिन्हा की बारात आने वाली है बारात आने से पहले हल्दी लगी दुल्हन ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बालोद पहुंचकर मतदान किया। मतदान केंद्र मे पहुंचने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेल्फी पॉइंट में सेल्फी ली।

सुबह से बालोद जिले में मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग गर्मी से बचने के लिए सुबह  ही मतदान करने पहुंचे हुए हैं