पाटन।।भगवान श्री जगन्नाथ जी का भव्य रथ यात्रा महा महोत्सव का आयोजन 05 जुलाई दिन शनिवार को पाटन में रखा गया है।।रथयात्रा शुभारम्भ दोपहर 3:30 बजे जनपद कार्यालय के पास से होगा और रथयात्रा समापन शाम 6:15 बजे नया बस स्टैंड पाटन में होगा। जगन्नाथ जी का रथ पूरे पाटन में भ्रमण करेगा सभी के लिए जगन्नाथ जी का महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।
56 भोग अर्पण शाम 6:30 बजे तथा महाआरती – शाम 7 बजे भगवान जगन्नाथ महाप्रसाद वितरण – 7:30 बजे नया बस स्टैंड, पाटन में होगा।

- July 4, 2025
पाटन में 5 जुलाई को भगवान जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जाएगी, नया बस स्टैंड में महाआरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा
- by Balram Yadu