फरसगांव में गाजे बाजे संग निकली भगवान सहस्त्रबाहु की शोभायात्रा

आशीष दास

कोंडागांव । सोमवार को भगवान राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु की जयंती धूमधाम और उत्साह से मनायी गई। फरसगांव स्थित कलार समाज भवन में भगवान सहस्त्रबाहु का कलार समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से अभिषेक, श्रृंगार हुआ और वैदिक मंत्रों के बीच पूजा अर्चना की गई। पूजा स्थल से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसका जगह – जगह लोगों ने जोरदार स्वागत किया, डीजे की धुन पर गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा फरसगांव मुख्य मार्ग से होते हुए पुरे नगर का भ्रमण किया, जो अंत में सहस्त्रबाहु पूजा स्थल पर पहुंची। इसमें महिलाएं मंगल कलश लिए थीं वहीं युवाओं ने डीजे की धुन पर नाचते गाते शोभायात्रा का शोभा बढ़ा रहे थे, अन्य श्रद्धालु कलार समाज एकता के उद्घोष कर रहे थे। भगवान सहस्त्रबाहु और अन्य देवी देवताओं के स्वरूप शोभायात्रा के प्रमुख आकर्षण रहे। इससे पहले पूजा स्थल में विधिवत पूजा अर्चना की गई।पूजा अर्चना के पश्चात समाज के पदाधिकारियों ने उद्बोधन में सामाजिक एकता अखंडता सहित पौराणिक परंपराओं को क़ायम रखने पर जोर दिया।इस अवसर पर अध्यक्ष प्यारेलाल पांडे, बृजलाल नाग, शिव कुमार नेताम, जागेश्वर शार्दुल, रमेश पांडे, नोहरसिंह पांडे, रमेश दीवान, यशोदा महावीर, गायत्री बैद्य, सविता बैद्य, धनराज पांडे, नंदलाल दीवान, चंदूलाल बैद्य, मनीराम बैद्य, घनश्याम पांडे, ईश्वर लाल दीवान, उग्रेश दीवान, देवेश्वर पांडे सहित समाज के वरिष्ठ सदस्यों व समाजिक महिला, पुरुष व युवा मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी जनों के लिए खिचड़ी लंगर की व्यवस्था की गई थी।