अंचल में धूमधाम से मनाई गई भगवान शनि की जयंती,5 दिवसीय मेले में भारी भीड़


पंडरिया-प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी ब्लाक के गौरकापा में शनि जयंती धूमधाम से मनाई गई।
गौरकांपा के शनि मंदिर में मंदिर समीति द्वारा जयंती के मौके पर विविध नायोजन किए गए। जयंती के अवसर पर शनि मन्दिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी।

भक्तों ने शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए उनकी विधि विधान पूजा अर्चना कर उन्हें तेल, काली तिल, ड़त दल, काला कपड़ा, लोहा आदि
अर्पित किया। शनिमंदिर में सुबह से ही पूजा अर्चना का कार्यक्रम प्रारंभ हो गया था। करीब डेढ़ सौ साल पुराने सिद्धपीठ स्वंभू शिव मंदिर प्रांगण में दक्षिण भारतीय शैली में निर्मित इस शनि मंदिर के प्रति लोगों की अपार आस्था है। वैसे तो मंदिर समीति द्वारा यहां हर शनिवार को शनिदेव की पूजा अर्चना की जाती है।लेकिन शनि जयंती के मौके पर यहां लोगों को आस्था और विश्वास देखते ही बनती है। जंयती के अवसर पर पंडरिया, मुंगेली,बिलासपुर, कवर्धा सहित दूर दराज से यहां पहुंचाते हैं।पूरे दिन मेला सा लगा रहता है। श्रद्धालुओं को इस आस्था और विश्वास को देखते हुए मंदिर समीति द्वारा भी विशेष आयोजन किए जाते हैं।


मंदिर समीति के महंत विवेकगिरी महाराज ने बताया कि जयंती के मौके पर रविवार को ब्रम्ह मुहुर्त से ही भगवान शनिदेव की पूजा अर्चना प्रारंभ की गई थी। सर्व प्रथम शनिदेव का सरसों तेल से
महाअभिषेक किया गया। तत्तपश्चात महाआरती की गई तथा शनिदेव को काली तिल, काला कपड़ा, लोहा, गुड़, उड़द दाल का महाभोग लगाया गया। पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के लिए महाभण्डारा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।गौरकापा में पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है ।साथ ही रात्रि में भजन व संगीत का कार्यक्रम रखा गया था।