पाटन। ग्राम लोहरसी बड़े पर एवं छोटे पारा के मध्य चिचा मोड़ के पास आज एक फ्लाई ऐस भारी ट्रक पलट गई । हालांकि इस घटना से जनहानि नहीं हुई ।।लेकिन पूरा फ्लाई ऐश सड़क पर बिखर गया ।।घटना के 10 घंटे बाद भी सड़क से ना तो फ्लाई इसका हटाया गया और नहीं ट्रक को हटाया गया । बताया जाता है कि तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस जगह ट्रक पलटी है वहा से मात्र चार फीट की दूरी पर ही बिजली खंभा था । अगर ट्रक 4 फीट और आगे जाती तो बड़ी दुर्घटना होने की आशंका थी। ट्रक चालक को मामूली चोट आई जिसका प्राथमिक उपचार कराया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी वर्तमान में भारतमाला परियोजना के तहत सिक्स लेन सड़क निर्माण का काम तेज गति से चल रही है। इस सड़क निर्माण के लिए भारी मात्रा में फ्लाई ऐश का उपयोग किया जा रहा है। जिसमें बड़े-बड़े ट्रक रोजाना सैकड़ो की संख्या में इस मार्ग पर गुजरते है। लोहरसी बड़े पारा में चिचा मोड़ के कुछ दूर पहले ही ट्रक पलट गई । इस जगह पर चार पहिया वाहन चालक बड़ी मुश्किल से निकल पा रहे है। घटना के करीब 10 घंटे बाद भी ट्रक और सड़क पर बिखरी फ्लाई ऐश को नही हटाया गया था।

- June 1, 2024