पाटन। स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ पेयजल, सार्जनिक शौचालय, हैंड पंप सहित अन्य समस्याओं को लेकर ग्राम मटंग के युवाओं, उपसरपंच और पंच के द्वारा आज विभिन्न समस्याओं को लेकर पाटन जनपद CEO मुकेश कोठरी से मुलाकात किए, जिनमे स्वच्छ भारत मिशन के तहत दिए गए तीन पहिया वाहन जो घर घर से कचरा उठाने केंद्र सरकार द्वारा हजारों रू के ४ साइकिल दिया गया ,जिसका पिछले दो साल से कोई उपयोग नहीं किया गया।
तीन पहिया साइकिल जिसमे जनता का ही पैसा लगा होता है कबाड़ हो रही है, केंद्र सरकार मद से सार्वजनिक शौचालय बनाया गया, लागत राशि 5.50 लाख रु कार्य पूर्ण होने की जानकारी ठेकदार से मिली परंतु वह भी अधूरा इसका भी लाभ ग्रामीणों को नही मिला जबकि पूर्व में भी इसकी जानकारी जनपद सीईओ को दिया गया था, उसके बावजूद कार्य पूर्ण नही हों सका। ठेकेदार का कहना है कि ग्रामीण बच्चे नुकसान पहुंचा रहे ,ग्रामीणों का कहना है की अभी तक उसका उपयोग किसी ग्रामीण ने नही किया है।

शौचालय में हमेशा ताला लगा रहता है क्योंकि कार्य हीं अधूरा पड़ा हैं। मटंग (इंदिरा नगर) में सोलर पम्प लगाया गया था पिछले चार महीने से वह बंद पड़ा है, जिसका उपयोग ग्रामीण वा पास लगे आंगनबाड़ी के लिए भी उपयोग किया जाता है, आंगन बाड़ी कार्यकर्ता वा बच्चे भी हलकान है । श्मशान घाट में ग्रामीणों के लिए हैंडपंप लगवाए गया जो की ग्रीष्मकल से ही बंद है ,ग्रामीणों का कहना है की टैक्स देने के बावजूद हम समस्या से घिरे है।
ऐसी अव्यवस्था में हमारे टैक्स देने का क्या मतलब हुआ । शिकायत के दौरान आम आदमी पार्टी के (किसान प्रकोष्ठ) प्रदेश अध्यक्ष अमित हिरवानी ,उपसरपंच सतीश कौशिक, हीरालाल साहू, नंदकुमार कश्यप, संतराम यादव आदि उपस्थित रहे । समस्या पर जल्द कार्यवाही का आश्वासन जनपद सीईओ मुकेश कोठरी द्वारा दिया गया ।