कोरबा में नृसंश हत्या: प्रेमी ने गला घोंटकर दफनाया शव, सपने में आई तो कब्र से निकला कंकाल

कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक लड़की को उसके प्यार की दर्दनाक सजा मिली। जिस युवक के साथ शादी कर जिंदगी बिताना चाहती थी, उसी ने गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को दफना दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसका कहना है कि सपने में भूत बनकर उसकी प्रेमिका डराती थी। इसके चलते उसने पुलिस के सामने सच कबूल कर लिया। पुलिस ने लड़की का कंकाल बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक, रामपुर चौकी क्षेत्र निवासी अंजू यादव (25) ईंट-भट्टा पर काम करती थी। इस दौरान उसकी पहचान मानिकपुर क्षेत्र के ढेलवांडीह निवासी गोपाल खड़िया से हुई। गोपाल वहां ट्रैक्टर चालक था। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। गोपाल से शादी करने के लिए करीब आठ माह पहले अंजू घर से भाग गई। दोनों अंजू के मौसा के घर बिलासपुर पहुंचे। हालांकि मौसा ने दोनों को समझाया और वहां से घर जाने के लिए कहा।

दोनों कोरबा लौट आए, लेकिन अंजू कभी अपने घर नहीं पहुंची। शुरुआत में अंजू के परिजनों को लगा कि वह गोपाल के साथ ही शादी कर रहने लगी होगी। जब काफी समय तक बात नहीं हुई तो उन्होंने गोपाल से पूछा, तो उसने बताया कि अंजू को घर के पास छोड़कर चला गया था। इस पर परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करा दी। पहले तो पुलिस ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब परिजन एसपी के पास पहुंचे तो उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए।

अफसरों के निर्देश पर पुलिस ने गोपाल को हिरासत में ले लिया। उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अंजू की हत्या कर शव वन विभाग की ढेलावाडीह के सागौन नर्सरी में दफनाने की बात स्वीकार कर ली। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बुधवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से कंकाल को बाहर निकाला गया। पुलिस ने कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। जिससे उसके अंजू का ही होने की पुष्टि हो सके।