Ipl2025
लीग चरण के आखिरी मुकाबले में लखनऊ ने ऋषभ पंत की शतकीय पारी के दम पर तीन विकेट खोकर 227 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने 18.4 ओवर में चार विकेट खोकर 230 रन बनाए और छह विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
विराट कोहली की अर्धशतकीय और जितेश शर्मा तथा मयंक अग्रवाल की शतकीय साझेदारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ आरसीबी क्वालिफायर-1 में पहुंच गई। अब उसका सामना 29 मई को पंजाब किंग्स से मुल्लांपुर में होगा। मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए लीग चरण के आखिरी मुकाबले में लखनऊ ने ऋषभ पंत की शतकीय पारी के दम पर तीन विकेट खोकर 227 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने 18.4 ओवर में चार विकेट खोकर 230 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। यह आईपीएल का तीसरा सबसे सफल रन चेज है। वहीं, आरसीबी का सबसे बड़ा रन चेज है। लखनऊ के लिए विलियम ओरुर्के ने दो विकेट झटके जबकि आकाश सिंह और आवेश खान ने एक-एक विकेट हासिल किया।
आरसीबी ने रचा इतिहास
आरसीबी की यह घर से बाहर सातवीं जीत है। इसी के साथ इस टीम ने इतिहास रच दिया है। आरसीबी ऐसा करने वाली आईपीएल की पहली टीम बन गई। सत्र की शुरुआत में आरसीबी ने गत विजेता कोलकाता को उनके घर में हराया था। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स को चेन्नई, मुंबई इंडियंस को मुंबई, राजस्थान रॉयल्स को जयपुर, पंजाब किंग्स को न्यू चंडीगढ़ और दिल्ली कैपिटल्स को दिल्ली में हराया था।