वोकिस्मत वाले है जिनके पास माँ है – पं. कृष्ण कुमार तिवारी

जगदलपुर/पाटन। ग्राम डगनिया(पाटन)के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. खूबीराम कश्यप के 100वीं जन्म शताब्दी के पावन अवसर पर श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन जगदलपुर स्थित दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में 7 से 14 दिसम्बर 2022 को किया जा रहा है, भगवताचार्य पंडित कृष्ण कुमार तिवारी (पाटन वाले)हैं।कार्यक्रम के तृतीय दिवस ध्रुव चरित्र एवं प्रहलाद चरित्र का वर्णन किया गया। कथा में पंडित जी ने बताया कि सृष्टि में माँ ही सर्वश्रेष्ठ है, जिसके पास माँ है उनका जीवन स्वर्ग की भांति है,मां जैसी भी हो संतान का भला चाहती है किंतु मां के संस्कारों का असर संतानों पर पड़ता है। मां सुनीति जैसी मां हो तो हर बेटा ध्रुव होगा। बुजुर्ग हमें डांटते हैं तो उसके पीछे भी हमारा हित छिपा होता है। हर व्यक्ति का जीवन सुनीति और सुरुचि ही निर्धारित करता है।
कथा के दौरान आयोजक श्रीमती हेमलता-हेमन्त कश्यप के साथ श्रीमती पिंकी सन्दीप कश्यप, बसंत कश्यप, दिव्या वर्मा, सूर्या मेघा कश्यप, केतन भाग्यराज कश्यप सहित नगरवासी मौजूद रहे।