संजय साहू
अंडा। बालोद जिले के अर्जुन्दा में तहसील साहू संघ मोहंदीपाट द्वारा ग्राम गोड़ेला में जिला स्तरीय कर्मा महोत्सव एवं आदर्श विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे,अध्यक्षता कर रहे टहल सिंह साहू प्रदेश संघ, गुंडरदेही भूतपूर्व विधायक वीरेंद्र साहू, प्रीतम साहू पूर्व विधायक बालोद, विशिष्ट सलाहकार पवन साहू , हलधर साहू महामंत्री साहू संघ , रमेश सोनवानी, सरपंच ग्राम गौडेला रामेश्वर ठाकुर, सोमनलाल साहू, अध्यक्ष जिला साहू संघ एवं समस्त तहसील एवं ग्रामीणों ने कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का भव्य स्वागत किया।

समाज के प्रतिभावन बच्चों का हुआ सम्मान साथ ही इस कार्यक्रम में सामाजिक बच्चों द्वारा रंगारंग संसाकृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई
कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की समाज द्वारा यह बहुत ही अच्छी पहल किया गया है। मुख्यमंत्री ने सभी नव दम्पति जोड़े को अपना आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। मुख्यमंत्री ने कहा की अब छग में सब काम साय चल रहा है।भक्ति की शक्ति मे कितनी ताकत है की माता कर्मा भगवान को प्रगट कर होना पड़ा। समाज के पदाधिकारियों का दर्शन करने आया हु।अभी आचार सहिता है इसलिये बड़ी पाबंदी है।लेकिंन चुनाव के बाद समाज की माँग को पूरा करेगे।राज्य में महतारी वंदन योजना बंद नही होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने वर-वधु को आशीर्वाद देते हुये कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में फैली बुराइयां दूर होती है। समाज के बनाए नियमों का कड़ाई से पालन करने की जरूरत है। दिखावे की प्रवृत्ति समाज के लिए घातक है। इसे रोकना होगा। उन्होंने समाज के सदस्यों से कहा कि मीटिंग रखकर अपने पदाधिकारियों को बताएं कि समाज के कौन-कौन से नियम में बदलाव करने चाहिए। नये नियमों का पालन करना चाहिए आज हमें अपने बच्चों को शिक्षा के संस्कार की शिक्षा भी दे समाज में बेटिया अब हर क्षेत्र आगे बढ़ रहा है अब हमें बेटों को आगे बढ़ाना होगा।


इस अवसर पर सोमन लाल साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ, बालोद उमाशंकर साहू अध्यक्ष तह. साहू संघ अर्जुन्दा, देवधर साहू अध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू मोहंदीपाट, पुरुषोत्तम साहू अध्यक्ष ग्रामीण साहू समाज गोड़ेला तहसील अध्यक्षगण मदन सोनबरसा बालोद, महेन्द्र साहू गुरुर, मानसिंह सार्वा गुण्डरदेही, नरेन्द्र हिरवानी देवरी राजेन्द्र साहू डौंडीलोहारा, सोमेश साहू डौंडी, युवराज साहू दल्लीराजहरा, स्वागताकांक्षी धिराजसिंह साहू, श्रीमती पंचकुमारी साहू, जितेन्द्र साहू, कृष्णा साहू, रामदयाल साहू, तोरणलाल साहू, विजय साहू, बंशीलाल साहू, परमानंद साहू, लिखन साहू, लेखराम साहू, श्रीमती अंजनी साहू, प्रोफे. कमल राम साहू, दिनेश्वर साहू, उमाशंकर साहू तहसील अध्यक्ष, पंकज चौधरी, विनय साहू, पूर्व सरपंच मोहंदीपाट मुकेश साहू,पूर्व सरपंच देवरी द गोविंद्र साहू,वामन साहू, चुकेश्वर साहू ,देवधर साहू, केवल साहू, हरिशंकर साहू, शिव कुमार साहू, उषा साहू, पुष्पा साहू ,धरम बाई, तमेश्वरी साहू
एवं समस्त पदाधिकारीगण जिला साहू संघ, बालोद एवं समस्त साहू ग्रामीण जन उपस्थित रहेगें। यह जानकारी पूर्व सरपंच व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता देवरी द गोविंद्र साहू,पूर्व सरपंच मोहंदीपाट मुकेश साहू,समाजिक कार्यकर्ता मटिया पंकज चौधरी और ग्राम चीचा विनय साहू ने दी।