राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । नगर के सामुदायिक भवन में शुक्रवार 6 जनवरी को माँ शाकम्भरी देवी (आशापुरा माँ) जयंती महोत्सव का आयोजन चौहान परिवार द्वारा किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि राजपूत क्षत्रिय समाज राहटादह के बजरंग सिंह बैस रहेंगे।शाकम्भरी (आशापुरा माता) सेवा समिति के सम्मानीय अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौहान के अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक खेम सिंह चौहान ने बताया कि सुबह 8 बजे माताजी की पूजा अनुष्ठान होगा।जिसके पश्चात स्वागत एवं मुख्य अतिथि द्वारा उद्बोधन वगोदना पर व्याख्यान,खुले मंच में बच्चो के विवाह में बढ़ते उम्र पर चिंतन,मौत के भोजन की प्रकृति पर चर्चा, महिलाओ एवं बच्चो के लिए आयोजन में रंगोली,थाली सजावट, पोशाक, मेहन्दी प्रतियोगिता रखी गई है।इस दौरण डॉ. दिव्यानी सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ का मेडिकल कैम्प आयोजन होगा।