दुर्ग । मां शारदा सामर्थय चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्वर्गीय वासुदेव चंद्राकर क्रिकेट स्टेडियम में साबुन के सबसे लंबे कतार बनाकर अपना नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड एवं इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कतार में उपयोग किए गए, साबुनो को कार्यक्रम के बाद स्वच्छ भिलाई अभियान के तहत वहां उपस्थित लोगों को और आस-पास के क्षेत्र के लोगों को बांटा गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे भी उपस्थित थे। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की और इसे स्वच्छता अभियान से जोड़ने पर चैरिटेबल ट्रस्ट को बधाई भी दी ।